ओ यूट्यूबर मुझे लाइक तो कर (Oh YouTuber Mujhe Like Toh Kar)

ओ यूट्यूबर मुझे लाइक तो कर ओ यूट्यूबर
ओ यूट्यूबर मुझे लाइक तो कर ओ यूट्यूबर
मेहनत से बनी मेरी वीडियो का तू दि एन्ड तो कर
ओ यूट्यूबर मुझे लाइक तो कर ओ यूट्यूबर
स्क्रॉल न कर अंगूठे से इसे देख अंत तक पूरी कर
ओ यूट्यूबर मुझे लाइक तो कर ओ यूट्यूबर
ओ यूट्यूबर मुझे लाइक तो कर ओ यूट्यूबर

लाइक कर सब्सक्राइब कर कोई कमी लगे तो बता
बटन दबा मुझे फॉलो कर ले बैल आइकॉन दबा
कंटेंट मेरा जो न बढ़िया लगे तो भी फॉरवर्ड कर
ओ यूट्यूबर मुझे लाइक तो कर ओ यूट्यूबर
ओ यूट्यूबर मुझे लाइक तो कर ओ यूट्यूबर

मर मर के हम रोज़ वीडियो नयी नयी ले आते हैं
सोचते हैं सर खुजाते हैं खर्चा कर के बनवाते हैं
स्क्रॉल कर के बीच में ही तू इसका खून न कर
ओ यूट्यूबर मुझे लाइक तो कर ओ यूट्यूबर
ओ यूट्यूबर मुझे लाइक तो कर ओ यूट्यूबर

मोबाइल से बाहर आ पाता तेरा अंगूठा ही चबा लेता
स्क्रॉल करने वाले हाथों को मैं पैरों से ही मसल देता
ख़ुद बन जाता ठाकुर और तू हो जाता गब्बर
फैन बन जा मेरा अब दिमाग ख़राब मत कर
ओ यूट्यूबर मुझे लाइक तो कर ओ यूट्यूबर
ओ यूट्यूबर मुझे लाइक तो कर ओ यूट्यूबर

लाइक मुझे देता है तो मोटिवेशन मिल जाता है
अगले स्क्रॉल तेरे पे जोश फिर ठंडा पड़ जाता है
इनकम बनने दे गरीब की यूँ बेताबी न कर
ओ यूट्यूबर मुझे लाइक तो कर ओ यूट्यूबर
ओ यूट्यूबर मुझे लाइक तो कर ओ यूट्यूबर

सुन बावले
वीडियो बनाऊं मैं भोत भरोसे से
स्क्रॉल न करिये इसने अंगूठे से
लाइक करे बिन जाइये कोना
सब्सक्राइब करे बिन सोइये न
कोसूंगा तो नींद न आवेगी
भूतनी रातां मैं सतावेंगी

ओ यूट्यूबर मुझे लाइक तो कर ओ यूट्यूबर
ओ यूट्यूबर मुझे लाइक तो कर ओ यूट्यूबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *