जीवन खेला सांप सीढ़ी का है
जीवन खेला सांप सीढ़ी का है
पान तम्बाकू न बीड़ी का है
जीवन खेला सांप सीढ़ी का है
चाल चलो या न चलो
कोई और चाल चल देगा
तुमको बढ़ता देखकर
सांप कोई डस लेगा
यही बेहतर है बाबू
जग की चाल समझ लो
हो सके तो जल्दी जल्दी
सीढ़ी कोई पकड़ लो
ये सवाल नहीं तुम्हारा
मसला कुल पीढ़ी का है
जीवन खेला सांप सीढ़ी का है
जीवन खेला सांप सीढ़ी का है
पान तम्बाकू न बीड़ी का है
जीवन खेला सांप सीढ़ी का है
इक्कीस की सीढ़ी पकड़ो
सीधे बियासी पर कूदोगे
ऐसा न कर पाए गर तुम
साँपों में जा उलझोगे
सतानवे पर बैठा है
एक अजगर घात लगाए
निगल जाए जो किसी को
सताईस पर जा गिरे
दौलत वालों की दुनिया में
फटा हाल गरीबी का है
जीवन खेला सांप सीढ़ी का है
जीवन खेला सांप सीढ़ी का है
पान तम्बाकू न बीड़ी का है
जीवन खेला सांप सीढ़ी का है
आखिर जीत होती शातिर की
वो हर जुगाड़ कर लेता है
सच्चे की चाल कछुए की
किस्मत के भरोसे रहता है
मंज़िल की परवाह छोड़
तुम चालें चलते जाओ
लहर कभी तो आएगी
किनारे तक तो जाओ
बैठे रहने से क्या हासिल
बैठना काम फकीरी का है
जीवन खेला सांप सीढ़ी का है
जीवन खेला सांप सीढ़ी का है
पान तम्बाकू न बीड़ी का है
जीवन खेला सांप सीढ़ी का है