तेल न शैम्पू न चाहिए कंघी
मुझे भाये है मेरी खोपड़ी गंजी
बाल गए जब से गायब है मंदी
मुझे भाये मेरी खोपड़ी गंजीसब जतन कर के देख लिया
लेप लोशन से सर ढक दिया
उड़ते बाल नहीं ठिकाने लगे
डाक्टर बदल कर देख लिया
रखता हूँ कढ़ाई जैसे मंजी
मुझे भाये मेरी खोपड़ी गंजीतेल न शैम्पू न चाहिए कंघी
मुझे भाये है मेरी खोपड़ी गंजी
बाल गए जब से गायब है मंदी
मुझे भाये मेरी खोपड़ी गंजीमैं शायर नहीं कव्वाल नहीं
मुझे चाहिए लम्बे बाल नहीं
मेरे जैसे हज़ारों इकबाल हैं
सर जिनके है इकबाल नहीं
पहन लेता हूँ मैं टोपी रंगी
मुझे भाये मेरी खोपड़ी गंजीतेल न शैम्पू न चाहिए कंघी
मुझे भाये मेरी खोपड़ी गंजी
बाल गए जब से गायब है मंदी
मुझे भाये मेरी खोपड़ी गंजीबालों की होती परेशानी कई
कभी जूं तो कभी डैंड्रफ मुई
गंजों का न होता खर्चा कोई
नाई की बला आती सर नहीं
बड़े बाल रखना है नासमझी
टाट करवा आओ तुम भी गंजीतेल न शैम्पू न चाहिए कंघी
मुझे भाये मेरी खोपड़ी गंजी
बाल गए जब से गायब है मंदी
मुझे भाये मेरी खोपड़ी गंजी