कच्ची उम्र थी मस्ती चढ़ी सर थी
दोस्त लाया था उसको भी थमा दी
उसने सिगरेट सुलगा लीअच्छा लगा एहसास हुआ कि जैसे
सारी दुनिया कदमों पर झुका ली
उसने सिगरेट सुलगा लीपापा मम्मी की डांट और बहन के ताने
इन सबसे उसने निजात पाली
जब सिगरेट सुलगा लीदुनिया झुकाना सीख गया था ग़मों से
निजात पाना वो सीख गया था
हर परेशानी मुठ्ठी में दबा ली
उसने सिगरेट सुलगा लीज़िन्दगी ने झटके दिए रास्ते मुश्किल हुए
थक गया थपेड़े झेलते हुए
ज़माने को देकर एक गाली
उसने सिगरेट सुलगा लीयारों ने की दगाबाज़ी प्यार में धोखेबाज़ी
पैसे की किल्लत मोहताज़ी
खुद के अधूरे सपने बीवी के रोज के
नखरे और बच्चों की बदज़ुबानी
उसने सब चिंता भस्म कर डाली
जब एक सिगरेट सुलगा लीवक्त ने कहानी फिर दोहरा दी जब
किसी ने सिगरेट बेटे को थमा दी
वह रुका कुछ देर सोचा
फिर सिगरेट सुलगा ली