जांबाज़ दुनिया में होंगे बहुत
दिलवाला जांबाज़ देखा नहीं
अर्जन सिंह जैसा योद्धा खिलाड़ी
और नेकदिल इंसान देखा नहींपढ़ाई में अव्वल खेलों में आगे
युद्धवीर गज़ब का था अपना वीर
लम्बे समय तक सिरमौर रहकर
वायुसेना गौरव की लिखी तकदीर
जैसी लगन से कर्त्तव्य निभाए
उसका उदाहरण मिलता नहींजांबाज़ दुनिया में होंगे बहुत
दिलवाला जांबाज़ देखा नहीं
अर्जन सिंह जैसा योद्धा खिलाड़ी
और नेकदिल इंसान देखा नहींपैंसठ की जंग में रण कौशल दिखाया
पद्म विभूषण जैसा सम्मान पाया
सेवानिवृत होकर भी देश विदेश में
आधिकारिक कौशल का लोहा मनवाया
स्विज़रलैंड केन्या दिल्ली कभी भी
भूलेंगे तुम्हारी सेवा नहींजांबाज़ दुनिया में होंगे बहुत
दिलवाला जांबाज़ देखा नहीं
अर्जन सिंह जैसा योद्धा खिलाड़ी
और नेकदिल इंसान देखा नहींसबसे अलग है तुम्हारा ह्रदय
वायुपुत्रों की खातिर धड़कता है
MIAF ट्रस्ट से ज़रुरत मंदों को
आज भी अनुदान मिलता है
चले गए हो तुम यकीं होता नहीं
आँखों का तारा ऐसा मिलता नहींजांबाज़ दुनिया में होंगे बहुत
दिलवाला जांबाज़ देखा नहीं
अर्जन सिंह जैसा योद्धा खिलाड़ी
और नेकदिल इंसान देखा नहीं“अपने व्यवसाय में सर्वोत्तम रहो
सबकी पसंद का काम करो
अपने से छोटों पर विश्वास रखो
ईमानदारी और निष्ठा से सेवा करो”
वचन तुम्हारे प्रेरित करते रहेंगे
योगदान तुम्हारा भूलेंगे नहींजांबाज़ दुनिया में होंगे बहुत
दिलवाला जांबाज़ देखा नहीं
अर्जन सिंह जैसा योद्धा खिलाड़ी
और नेकदिल इंसान देखा नहीं
Salute……