क्या कहा कि पुनर्जन्म होता है
हाँ सही सुना, ऐसा ही होता हैहर निद्राकाल के बाद यदि
कोई मानो मरकर जी उठता है
यानि हर निद्रा के बाद हमारा
पूर्वजन्म और पुनर्जन्म होता हैजो आज मेरा है अब है और कल है
पूर्वजन्म के कर्मो का प्रतिफल है
इसलिए सच यही परिभाषित होता है
पुनर्जन्म होता है नहीं कोई धोखा है