बदलाव बस एक जुआ है
अनिश्चितता का अँधा कुआँ हैनए को पकड़ो पुराना छूटे
पुराना पकड़ो नया जा फिसलेनए में निहित आकर्षण
पुराने में रमता है दर्शननया नवीनता का नशा
पुराने से जुड़ा है राब्तानए में असफलता का डर
पुराने पर कमज़ोरी की नज़रबहुमूल्य होते हैं:
पुराने यार पुराना प्यार
पुराने गीत पुराने मीत
पुराना घी पुराना चावल
पुरानी शराब पुरानी किताबपर आकर्षित करते हैं:
नए कपडे नए रिश्ते
नए तेवर नए जेवर
नयी गाडी नयी सवारी
नया घर नया हमसफरबहुत सताते हैं
पुराना रोग पुरानी रंजिश
मगर काटते हैं:
नए जूते नए कुत्तेसमझ नहीं आता
किसे सहेजें किसको छोड़ें
नए पुराने दोनों के हैं
अल्हैदा चमक और जोखिमनया है नौ दिन तो पुराना सौ दिन
गज़ब कन्फ्यूज़न !