नमस्कार जी नमस्कार
आप लोग हैं कैसे
आओ झूठ परोसें
सच्चाई जब सामने आये
एक दूजे को कोसें
आओ झूठ परोसें
देखो जी बेटा हमारा
दस लाख की जॉब करता है
संस्कार एकदम अव्वल हैं
बुरे ऐब नहीं रखता है
पसंद हैं खाने में इसे डोसे
आप लोग हैं कैसे
आओ झूठ परोसें
सच्चाई जब सामने आये
एक दूजे को कोसें
आओ झूठ परोसें
लड़की हमारी भी भाई जी
एकदम सीधी सादी है
घर के काम में परफेक्ट है
बढ़िया खाना पकाती है
बिटिया ने बनायें हैं समोसे
लीजिये तो! झूठ परोसें
जब सच्चाई सामने आये
एक दूजे को कोसें
आओ झूठ परोसें
जी कहिये शादी को लेकर
कोई मांग तो नहीं है
बिटिया को काबिल बनाया है
खास इंतजाम नहीं है
भगवान के भरोसे
आप लोग हैं कैसे
आओ झूठ परोसें
सच्चाई जब सामने आये
एक दूजे को कोसें
आओ झूठ परोसें
बेटी के सुख का ध्यान रखें
सलाह अपनी यही है
कार तो बेटी को देंगे ही
हमारी कोई मांग नहीं है
बेटा विदेश जाएगा
उसके जाने का खर्चा
बाकी तो सब ठीक है
फ़िज़ूल है सब चर्चा
गहने ज़ेवर इत्यादि
ये तो सब देते ही हैं
बाराती खुश हो जाएँ
ऐसा इंतज़ाम कर रखें
फाइव स्टार में हो शादी ओके
आप लोग हैं कैसे
आओ झूठ परोसें
सच्चाई जब सामने आये
एक दूजे को कोसें
आओ झूठ परोसें
बड़े ऊंचे हैं कलाकार
आप लोग हैं कैसे
आओ झूठ परोसें
सच्चाई जब सामने आये
एक दूजे को कोसें
आओ झूठ परोसें