चमचे मालिक के (Chamche Malik Ke)

किस चक्रव्यूह में आ फंसा है मैनेजर
यहाँ भोकते हैं मुंहलगे कुत्ते मालिक के
लोग जो रख छोड़े हैं तेरी हुक्मरानी में
आत्मा तक हैं वफादार चमचे मालिक के

किस चक्रव्यूह में आ फंसा है मैनेजर
यहाँ भोकते हैं मुंहलगे कुत्ते मालिक के

तू अकेला वो हर जगह कोने कोने में हैं
ऑफिस के हर गलीचे हर बिछोने में हैं
तेरी कही हर बात का बतंगड़ कर देंगे
नमक मिर्च लगा कर मालिक को परोसेंगे
एक चूक पर तेरी नोच डालेंगे नादान!
पागल ज़िद्दी सलाहकार कुत्ते मालिक के

किस चक्रव्यूह में आ फंसा है मैनेजर
यहाँ भोकते हैं मुंहलगे कुत्ते मालिक के

तेरे सामने झुकेंगे पूंछ हिलाएंगे बार बार
झपट पड़ेंगे फिर मोके का है बस इंतजार
तू कायदे के साथ है ये फायदे के लिए हैं
जाने कब खूंखार हो जाएँ कुत्ते मालिक के

किस चक्रव्यूह में आ फंसा है मैनेजर
यहाँ भोकते हैं मुंहलगे कुत्ते मालिक के

परफॉरमेंस शब्द इनके लिए ज़हर है
पैरासाइट हैं ये औरों पर निर्भर हैं
गलती पर जूनियर की बलि चढाते हैं
मलाई खुद खा जाते हैं कुत्ते मालिक के

किस चक्रव्यूह में आ फंसा है मैनेजर
यहाँ भोकते हैं मुंहलगे कुत्ते मालिक के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *