दिल्ली मेरी जां

हूल दे भई हूल दे
लड़ जा घुट जा गाली दे
गलती मत कुबूल बे

दिल्ली में गर चलना है तो
गलती मत कुबूल बे
हूल दे भई हूल दे

आखिर वो तुझे कुछ बोल कैसे गया
दो कौड़ी का आदमी धमकी दे गया
गाड़ी है तो क्या हुआ
हम क्या फूल हैं बे

हूल दे भई हूल दे
लड़ जा घुट जा गाली दे
दिल्ली में गर चलना है तो
गलती मत कुबूल बे
हूल दे भई हूल दे

क्या हुआ जो वो तुझसे अकड़ गया
क्या हुआ तेरा गिरेबां पकड़ लिया
डर मत उलझ पड़ बेफिज़ूल बे
हूल दे भई हूल दे

दिल्ली में गर चलना है तो
गलती मत कुबूल बे
हूल दे भई हूल दे
हूल दे भई हूल दे

अकड़ती दिल्ली कभी झगड्ती नहीं
रहेप्टा रसीद हो जाए सिसकती नहीं
जान पर गर बन आये
तुरंत हो जा कूल बे

दिल्ली में गर चलना है तो
गलती मत कुबूल बे
हूल दे भई हूल दे

बॉडी तगड़ी है उसकी तेरे धर देगा
कट फट जाएगा गले हमारे पड़ेगा
रामपुरी जेब में है
चटा देगा धूल बे
हूल दे भई हूल दे

हूल दे भई हूल दे
लड़ जा घुट जा गाली दे
गलती मत कुबूल बे

दिल्ली में गर चलना है तो
गलती मत कुबूल बे
हूल दे भई हूल दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *