बॉलीवुड फैन(Bollywood Fan)

बचपन से ही मीत मेरे हमें शौक था हिंदी फिल्मों का
ब्लैक एंड व्हाइट स्वप्न लेते थे बॉलीवुड हीरोइनों का

गुज़रा वक्त तो आया ज़माना देश में रंगीं फिल्मों का
मिज़ाज़ हुए रंगीं तो पाला हमने भी शौक हसीनों का
फिल्मों से ही सीख बने हम आशिक और आवारा
हसीनों में करते दीदार थे हम फिल्मी हीरोइनों का

बचपन से ही मीत मेरे हमें शौक था हिंदी फिल्मों का
कलर स्वप्न अब देखते थे हम बॉलीवुड हीरोइनों का

आईने को जब देखते थे हम कहीं नज़र नहीं आते थे
फिल्मों के सब हीरो आइने के अक्स में दिख जाते थे

राज कपूर दिलीप कुमार देवानंद और धर्मेंदर
राजेश खन्ना ऋषि कपूर विनोद खन्ना और राजेंदर

घंटों बाल संवारा करते शौक बहुत था फिल्मों का
हर चेहरे में देखा करते चेहरा हम हीरोइनों का

बचपन से ही मीत मेरे हमें शौक था हिंदी फिल्मों का
स्वप्न कलरफुल देखते थे हम बॉलीवुड हीरोइनों का

गली कॉलोनी में हमको जब कोई हसीना दिख जाती
परपोज़ मारने को फिल्म की दो लाइन याद आ जाती

नज़र मिलते ही लेकिन सारी आशिकी फुर्र हो जाती
दर्द भरे नग्मों की लाइनें खुद ही ज़ेहन में उतर जाती

बंक स्कूल से मारा करते कहाँ डर था हमें डंडों का
हर चेहरे में देखा करते चेहरा हम हीरोइनों का

बड़े हुए तो माइंड में जाने कब रिबेलियन घुस आया
आदरणीय बच्चन जी का फिल्मों में जब युग आया

पीटर जान कर जाने खून जलाया हमने कितनों का
फैन रहे हैं बच्चन के हमें शौक था हिंदी फिल्मों का

बचपन से ही मीत मेरे हमें शौक था हिंदी फिल्मों का
स्वप्न कलरफुल देखते थे बॉलीवुड की फिल्मों का

शहंशाह का दौर गया तो दौर आया बादशाह का
शाहरुख खान ने परदे पर कर दिया सुपर धमाका सा

बाज़ीगर ने धूम मचा दी बदल गया युग फिल्मों का
स्टार पुत्रों को सिखा दिया सक्सेस मंत्रा फिल्मों का

बचपन से ही मीत मेरे हमें शौक था हिंदी फिल्मों का
स्वप्न कलरफुल देखते थे बॉलीवुड की फिल्मों का

ओटीटी का अब ये दौर है गया तमाशा फिल्मों का
बटन दबा कर रिमोट का मज़ा लो विदेशी चैनेलों का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *