मॉल वाले बिल से पिलाते हैं
टपरीवाले दिल से पिलाते हैं
मॉल का स्वाद मुँह बन जाए
इतनी महँगी गश आ जाएटपरी की एक कटिंग चाय
टपरी की एक कटिंग चाय
टपरी की एक कटिंग चाय
टपरी की एक कटिंग चायटपरी की चाय महक बुलाए
स्वाद चखो तो मूड बन जाए
जहाँ रुको, वहीं मिल जाए
तुलसी-अदरक महक जाएटपरी की एक कटिंग चाय
टपरी की एक कटिंग चाय
टपरी की एक कटिंग चाय
टपरी की एक कटिंग चायमॉल में ऊपर टैक्स दीजिए
टपरी से रोज़ ही पीजिये
मॉल में बिजनेस बातें
टपरी में भाईचारे की बातेंटपरी की एक कटिंग चाय
टपरी की एक कटिंग चाय
टपरी की एक कटिंग चाय
टपरी की एक कटिंग चायमॉल में मुफ्त का चांस नहीं
टपरी कहे “कोई बात नहीं”
क्यों जनाब, क्या कहते हैं
फुर्सत हो तो फिर हो जाएसाथ चलो दोनों मिल बैठें
आप, मैं और स्वाद भरी
टपरीवाली एक कप चायटपरी की एक कटिंग चाय
टपरी की एक कटिंग चाय
टपरी की एक कटिंग चाय
टपरी की एक कटिंग चाय