सोने को बेला मंगाऊं मेरे राजा
बेला में खीर खवाऊं मेरे राजा
सोने को बेला मंगाऊं मेरे राजाखावत खावत जो प्यास लगेगी
कोका कोला पिवाऊँ मेरे राजा
सोने को बेला मंगाऊं मेरे राजाखाय पी कै जब खेलन जाएगो
चांदी को झूला झुलाऊँ मेरे राजा
सोने को बेला मंगाऊं मेरे राजाझूलत झूलत जब थक जाएगो
डबल बेड पे सुवाऊँ मेरे राजा
सोने को बेला मंगाऊं मेरे राजासोवत सोवत जो गर्मी लगेगी
ऐसी नयो लगवाऊं मेरे राजा
सोने को बेला मंगाऊं मेरे राजाऐसी में तोय जो जाड़ो लगेगो
मखमल रजाई उढ़ाऊँ मेरे राजा
सोने को बेला मंगाऊं मेरे राजासिदोसी जब तू ड्यूटी पे जाएगो
मारुती में छोड़ के आऊं मेरे राजा
सोने को बेला मंगाऊं मेरे राजासोने को बेला मंगाऊं मेरे राजा
बेला में खीर खवाऊं मेरे राजा
सोने को बेला मंगाऊं मेरे राजा