मिटटी यहाँ की गीली है
यह ज़मीं खोखली सीली है
इस पर क्या मकां बनाओगे
इस दलदल को पाट सके
वो डांवर कहाँ से लाओगेयह मन का अँधेरा कोना है
जिसका न सवेरा होना है
सन्नाटे का शोर है बस
भूतों का यह एक डेरा हैतुम कहो तो भूत भगाने को
कौन सा जतन कराओगे
इस पर क्या मकां बनाओगेमिटटी यहाँ की गीली है
यह ज़मीं खोखली सीली है
इस पर क्या मकां बनाओगे
इस दलदल को पाट सके
वो डांवर कहाँ से लाओगे
इस पर क्या मकां बनाओगेएक समय इस जगह में जब
एक सभ्यता बसती थी
हंसी और किलकारिओं की
ज़िंदादिल एक बस्ती थीघर के बड़े से आंगन में
माई बाप और संतानें
हरा नीम का बड़ा पेड़
सब खुश थे थीं सुख की बातेंअब यादों हैं दफन सिर्फ
खंडहर के कोने कोने में
और सभ्यता खो गयी है
कालांतर के किसी पन्ने में
बिना तेल दिये को तुम
कब तक रौशन रख पाओगे
इस पर क्या मकां बनाओगेमिटटी यहाँ की गीली है
यह ज़मीं खोखली सीली है
इस पर क्या मकां बनाओगे
जो इस दलदल को पाट सके
वो डांवर कहाँ से लाओगे
इस पर क्या मकां बनाओगे