सरकारी दफ्तर में साहब आएंगे
खबर आई है की साहब आएंगे
निरिक्षण करने को साहब आएंगे
तरक्की देखने को साहब आएंगेदफ्तर सजा लो साहब आनेवाले हैं
आंकड़े चमका लो साहब आनेवाले हैं
स्लाइड शो बना लो साहब आने वाले हैं
सभी को बता दो साहब आनेवाले हैंहर चीज़ का ज़ायज़ा साहबजी लेंगे
नाश्ते में इडली सांभर साहबजी लेंगे
पहले रियल जूस मगर साहबजी लेंगे
लाच में फलफ्रूट साहबजी लेंगेअरे अरे क्या कहा साहब नहीं आएंगे
क्या हुआ साहबजी क्यों नहीं आएंगे
तबियत है ख़राब साहब नहीं आएंगे
ओ माय गॉड साहबजी नहीं आएंगेसुनो! खबर है साहब आ सकते हैं
तबियत है ख़राब मगर आ सकते हैं
एक मीटिंग से होकर वो आ सकते हैं
भई बड़प्पन है उनका वो आ सकते हैंचलो भई साहब की गाड़ी आ गयी है
अफसर दौड़े हैं शायद गाड़ी आ गयी है
मैनेजर भी भागे हैं लगता है आ गयी है
सब सीटों पर बैठ जाओ गाड़ी आ गयी हैसाहब से ज़रा तमीज से पेश आना
वो मुस्कुराएं जब तभी मस्कुराना
जितना वो पूछें उत्तर उतना ही देना
अफसर शरू करें तभी प्लेट उठानाशांत! शांत! शांत! वो अंदर आ गए हैं
रिसेप्शन से अब लॉबी में आ गए हैं
चुपचाप शांत बैठो! वो आ गए हैं
नाश्ते पर करम फरमा रहे हैंसुनो सब सुनो! साहब चले गए हैं
ज़रूरी काम था साहब चले गए हैं
टाइम नहीं था इसलिए चले गए हैं
कीपअप दि गुड वर्क साहब चले गए हैं