चलो कुछ तो बात करो
गर मुझको अपना समझो
ये तो कहो इन आँखों को
आखिर क्यों भिगोती होकुछ कहना चाहती हो
होठ क्यों सी लेती हो
भरोसा तुम्हें अगर है तो
मुझे इतना हक तो दोमुझे लगता है बेबी
तुम खोई खोई सी हो
आँखें भी बोझिल है
सोयी सोयी सी होक्या बतलाऊँ मैं तुमको
अज़ीज़ तुम मेरे ही हो
मेरे हर राज से देखो न
तुम वाकिफ तो होतो बोलो क्या दुख है
क्यों तुम परेशां हो
तुम्हारा ग़म उठाने का
मुझे एक मौका दे दोतुम इतना कहते हो तो
चलो कह देती हूँ तुमको
मेरी चप्पल काट रही है
तुम एक मदद कर दोमेट्रो से न जा पाउंगी
अपनी गाडी से छोड़ दो
चलते हैं चलो अभी
एक कॉफी पिलवा दो