बापू तेरे राज में (Baapu Tere Raaz Men)

बापू तेरे राज में मौज खूब उड़ाई
तू एटीएम तू पेटीएम तू यूपीआई

हाथ साफ करते जब जब पैसे की किल्लत आई
उस दौर में भी बापू तेरी पॉकेट काम आई

बापू तेरे राज में मौज खूब उड़ाई
तू एटीएम तू पेटीएम तू यूपीआई

रोज़ किताबें खो देते थे नहीं होती थी पढ़ाई
सब किताबें शौक मौज में हमने बेच खाईं

बापू तेरे राज में मौज खूब उड़ाई
तू एटीएम तू पेटीएम तू यूपीआई

स्कूल कम सिनेमा जा जा कर लाइन लगाई
तेरे पैसे ने बापू सब हीरोइनें मिलवाईं

बापू तेरे राज में मौज खूब उड़ाई
तू एटीएम तू पेटीएम तू यूपीआई

पार्क में क्रिकेट बीड़ी सुट्टा और जो करी घुमाई
तेरी मेहनत के फल ने जादू की छड़ी घुमाई

बापू तेरे राज में मौज खूब उड़ाई
तू एटीएम तू पेटीएम तू यूपीआई

इश्क में आखें चार हुई जब गर्लफ्रेंड टहलाई
तेरा ही परताप था अपने बस का नहीं था भाई

बापू तेरे राज में मौज खूब उड़ाई
तू एटीएम तू पेटीएम तू यूपीआई

आज भी जब तू साथ नहीं है नाकाफ़ी है कमाई
तेरी चेकबुक और एफडी ने नैय्या पार लगाई

सर पे छत है बीवी बच्चे चैन की बंसी बजाई
मालावाली तस्वीर तेरी से है दीवार सजाई

बापू तेरे राज में मौज खूब उड़ाई
तू एटीएम तू पेटीएम तू यूपीआई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *