यह ज़मीं भी न थी न था आसमान ये
न दरिया समंदर खूबसूरत जहाँ ये
न इंन्सां की हस्ती न जंगल जिनावर
बला खूबसूरत नज़ारे कहाँ येन था कुछ हमारा न था कुछ तुम्हारा
न हक़ था हमारा न हक़ था तुम्हाराफिर उस खुदा ने जहाँ यह बसाया
कायनात सारी फिर इंसां रचाया
मगर इंसां से इंसां छोटा बड़ा क्यों
खुदा ने जब सबको बराबर बनायाखुदा से मिला है हमें हक़ हमारा
अगर हक़ है तुमको तो है हक़ हमारातुम्हारी अमीरी हो तुमको मुबारक
बनो मत मगर तुम आका हमारे
जाओगे जब छोड़कर जहाँ ये
खुले होंगे तब हाथ दोनों तुम्हारेदे दो न छीनो हमें हक़ हमारा
तुम्हें हक़ नहीं कि लो हक़ हमाराइंसां हो तुम तो हैं बन्दे हम भी
खाते है रोटी और पीते गम भी
तुमको मिले तो है हक़ तुम्हारा
हम जो मांगे तो क्यों नुक्ताचींहमारा भी हक़ है नहीं सब तुम्हारा
तुम्हें हक़ है प्यारा तो हमको हमाराबदलते समय की न रफ़्तार रोको
दे दो हमें जो भी है हक़ हमारा
जुड़े हैं अभी हाथ मगर जब उठेंगे
मिट जाये नाम-ओ-निशां न तुम्हारादे दो न छीनो हमें हक़ हमारा
लेकर रहेंगे सुनो हक़ हमारा