चुगली करना सीख बन्नी चुगली औरत का गहना है
चुगली करके ही ससुराल में रानी बनकर रहना है
चुगली करना सीख बन्नी चुगली औरत का गहना हैराई सी भी खबर मिले तो तू उसे पहाड़ बना देना
तिल सी भी गर भनक लगे तो तिल का ताड़ बना देना
इसकी उससे उसकी उससे इधर उधर तुझे करना है
सबके कान को मेरी बन्नी चुगली की दूकान समझना है
चुगली करना सीख बन्नी चुगली औरत का गहना हैहर चुगली ससुराल की बन्नी फ़ोन पे हम से कह देना
व्हाट्सएप्प फेसबुक पर चुगली की तू सेटिंग कर लेना
नगर ढिंढोरा चुगली का बन्नी तुझको बजाते रहना है
चुगली करना सीख बन्नी चुगली औरत का गहना हैचुगली जैसे चाट तीखी कानों को लगती प्यारी है
चुगली करने से बन्नी दूर रहती कई बीमारी हैं
राज चलाना है गर बन्नी चटखारे चुगली के लेना
छोटी छोटी बात पे सबसे मुंह फुलाए तुम रखना
रखना सबको तंग बन्नी बीमार तुझे नहीं रहना है
चुगली करना सीख बन्नी चुगली औरत का गहना है