माँ सोई थी बच्चे ने जगाया
माँ मुझको है भूख लगी
माँ ने झटक दिया उसको
सुबह की नींद बड़ी गहरीसुबह लगी थी होने भूख से
जागने का अब समय हुआ
बच्चा जगा रहा माँ को
सहमा सहमा डरता डरतामाँ और बच्चा जब जग गए तो
पूंछ हिलाकर पिता उठा
खींच एक अंगड़ाई ली और
खतरे को उसने सूँघाबच्चा चंचल खेलने भागा
माँ उसके पीछे दौड़ी
सोचकर किअभी छोटा है
चोट न लग जाए कहींपिता सूंघते सूँघते आकर
बड़ी सड़क पर फ्रेश हुआ
माँ बच्चे को साथ देख कर
मन ही मन संतुष्ट हुआभूख लगी थी तीनों एक
घर के आगे जमा हुए
किसी भलेमानस से खाना
मिल जाने की आस लिएएहसास था शायद फरिश्ता
घर से बाहर आएगा
उनकी और बाकी कुत्तों की
भूख शांत करवायेगाआस में यारो लार टपकती
पुंछः स्वयं हिल जाती है
समय पे जो काम आ जाये
उसे स्वामीभक्ति मिल जाती हैनिकला भलामानस घर से
सब कुत्ते पीछे चल दिये
भूख के दानव का वध करने
संग अपना अवतार लिएआँखों में थी चमक गजब
उत्साह देखते बनता था
पूंछ नाचती लार टपकती
पुर्जा पुर्जा हिलता थाजितना मारो भूख का दानव
फिर जीवित हो जाता है
पेट में रहकर तीनों पहर
यह कोहराम मचाता है