झलक दिखा कर चल दी मैडम
स्माइल देकर चल दी मैडम
तनिक मटक बाल झटक कर
पैर पटक कर चल दी मैडम
खुशबु आयी जब पास आई थी
अच्छा लगा वो जब मुस्कुराई थी
बातों बातों में मेरे काँधे अपना
काम टिकाकर चल दी मैडम
झलक दिखा कर चल दी मैडम
स्माइल देकर चल दी मैडम
तनिक मटक बाल झटक कर
पैर पटक कर चल दी मैडम
खुशबु आयी जब पास आई थी
अच्छा लगा वो जब मुस्कुराई थी
बातों बातों में मेरे काँधे अपना
काम टिकाकर चल दी मैडम