बातों बातों में ही बातें बन गयीं
बातें मुलाकातों में बदल गयीं
ख़्वाबों में रातें जो बीती थीं
हकीकत बन रूबरू हो गयींबातों के सिलसिले अब चलते रहे
मुलाकातें फिर मिलने को तरसें
बात फिर एक दिन यूँ भी बनेगी
जब घर में उनकी आमद होगीबातों का जादू ऐसा चल गया है
जीवन में कोई रंग भर गया है
थोड़ी सी हँसी थोड़ी मौज़ मस्ती
जीवन में बात है अब कुछ नयीउनकी गली में यूँ तो हम फिरते रहे
मौसम भी खुशगवार लगते रहें
सोचा ना था बात ऐसे बन जाएगी
दिलकश शाम खुशियां बिखरायेगीबातों बातों में बात यहाँ ले आये हैं
वो तो नहीं उनके वालिद घर आये हैं
रफ्ता रफ्ता बात बन ही जायेगी
मिलन की रात अब आ ही जायेगी